Home मनोरंजन साड़ी पहनकर रवीना टंडन की बेटी राशा ने लूट ली महफिल,अटकी फैंस...

साड़ी पहनकर रवीना टंडन की बेटी राशा ने लूट ली महफिल,अटकी फैंस की निगाहें

रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasa Thadani) ने अपने लुक से महफिल ही लूट ली। इस दौरान की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

Rasha

Zee Cine Award 2025: 23वां जी सिने अवार्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ टीवी की दुनिया पर राज करने वाले सेलेब्स भी नजर आए। इस अवॉर्ड शो में तमन्ना भाटिया(Tamanna Bhatia) से लेकर फातिमा सना शेख, शरवरी वाघ भी पहुंची थी। वही इस दौरान रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasa Thadani) ने अपने लुक से महफिल ही लूट ली। इस दौरान की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

साड़ी पहन राशा थडानी ने ढाया कहर

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी(Rasa Thadani) अवार्ड शो में खूबसूरत साड़ी पहन कर शिरकत करने पहुंची। वो ग्रीन कलर की साड़ी और रेड लिप्स्टिक में कमाल लग रही थी राशा ने पूरी लाइन लाइट ही लूट ली। राशा के लुक पर से तो फैंस की निगाहें ही नहीं हट रही हैं। वही तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) भी ब्लैक गाउन में खूबसूरत लग रही थी और लाउड मेकअप के साथ उन्होंने स्टाइलिश लुक कंप्लीट किया था।

राशा थडानी ने किस फिल्म से किया था डेब्यू?

एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म ‘आजाद’ से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया।आज़ाद अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित 2025 की भारतीय हिंदी-भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फ़िल्म है। फ़िल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी के साथ नवोदित अमन देवगन और राशा थडानी मुख्य भूमिका में हैं। राशा थडानी ‘ऊई अम्मा’ गाना से फेमस हुई है।

Read More-एकता कपूर के शो नागिन 7 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगा शुरू

Exit mobile version