साउथ फिल्मों के महानायक रजनीकांत आज यानी 12 दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन को और यादगार बनाने के लिए सुपरस्टार ने अपनी आगामी मेगा फिल्म ‘जेलर 2’ के सेट पर जन्मदिन मनाने का फैसला किया। सेट पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही और उन्होंने रजनीकांत के इस विशेष मौके को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया पर रजनीकांत के केक काटने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके खुश चेहरे और सेट की उत्सव भरी माहौल साफ नजर आ रही है।
बॉलीवुड और साउथ के सितारे भी शामिल हुए बधाई में
रजनीकांत के जन्मदिन पर केवल उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। फिल्म निर्माता, अभिनेता और अभिनेत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रजनीकांत की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर रजनीकांत को बधाई दी, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार के योगदान और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान की तारीफ की।
‘जेलर 2’ सेट पर जन्मदिन की पार्टी की झलक
रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘जेलर 2’ के सेट को पूरी तरह सजाया गया था। टीम ने केक काटने से लेकर फूलों और गिफ्ट्स के जरिए सुपरस्टार को सम्मानित किया। सेट पर मौजूद लोग बताते हैं कि रजनीकांत ने अपने अंदाज में सभी का धन्यवाद किया और खास तौर पर अपनी टीम को श्रेय दिया। केक काटने के बाद सभी ने फोटो और वीडियो शूट किए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Wishing the only one, the super one, Superstar @rajinikanth, a very happy birthday! #HBDSuperstarRajinikanth #HappyBirthdaySuperstarRajinikanth pic.twitter.com/4np92pVueq
— Sun Pictures (@sunpictures) December 11, 2025
फैंस की दीवानगी और सोशल मीडिया पर ट्रेंड
रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह दिखाया। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके जन्मदिन से जुड़ी पोस्ट, तस्वीरें और वीडियो ट्रेंड करने लगे। फैंस ने #Rajinikanth75, #HappyBirthdayRajinikanth और #Jailer2 जैसे हैशटैग्स के जरिए सुपरस्टार के लिए प्यार जताया। इस मौके पर रजनीकांत की लोकप्रियता और उनके फिल्मी करियर की छवि एक बार फिर से उजागर हुई।