Daali Dhananjay Wedding: साउथ इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता डोली धनंजय ने अपनी लेडीलव के साथ शादी कर ली है। डाली धनंजय ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में जाली रेड्डी का किरदार निभाया था। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
डाली धनंजय ने रचाई शादी
हाल ही में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में नजर आने वाले हैं डाली धनंजय ने धन्यता गौरकलर के साथ मैसूर के प्रदर्शनी मैदान में एक प्राइवेट सेरेमनी की है। इस खास मौके पर डाली ने पारंपरिक हॉफ व्हाइट और गोल्डन वेष्टी और कुर्ता पहने और साथ में मसूरी पेटा भी लगाया है। वही दुल्हन धन्यता ने लाल बॉर्डर वाली सुनहरी साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थी।
मंडप में हुए रोमांटिक
वही दूल्हा दुल्हन मंडप में ही रोमांटिक हो गए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। डाली ने अपनी दुल्हन को मंडप पर प्यार से किस किया और उनकी दुल्हनिया भी उन्हें प्यार से किस करती दिखी। शादी के रस्मों के दौरान दोनों काफी खुश नजर और एक दूसरे के लिए मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे।
Read More –‘बिग बॉस 18’ फेम रजत दलाल ने महाकुंभ में फर्जी बाबा का किया भंडाफोड़, वीडियो शेयर कर दिखाई असलियत