Home मनोरंजन ‘बिग बॉस 18’ फेम रजत दलाल ने महाकुंभ में फर्जी बाबा का...

‘बिग बॉस 18’ फेम रजत दलाल ने महाकुंभ में फर्जी बाबा का किया भंडाफोड़, वीडियो शेयर कर दिखाई असलियत

रजत दलाल(Rajat Dalal) ने महाकुंभ में घूम रहे फर्जी बाबा का भी भंडाफोड़ दिया जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर रजत दलाल(Rajat Dalal) की फैंस काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

rajat dalal

Rajat Dalal: बिग बॉस 18 में सुर्खियां बटोर चुके रजत दलाल(Rajat Dalal) अभी हाल ही में संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ पहुंचे थे। इसी दौरान रजत दलाल(Rajat Dalal) ने महाकुंभ में घूम रहे फर्जी बाबा का भी भंडाफोड़ दिया जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर रजत दलाल(Rajat Dalal) की फैंस काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

रजत दलाल ने फर्जी बाबा का किया भंडाफोड़

रजत दलाल ने जो वीडियो शेयर किया उसमें देखा जा सकता है कि रजत दलाल एक साधु के भेष में शख्स को पकड़े दिख रहे हैं। इसके बाद रजत कहते हैं कि कैसे हैं यह सब। यह बाबा जी भाग रहे थे मुझसे, इसके बाद रजत कहते हैं कि भाई यह फर्जी बाबा है। और रजत उसे शख्स से पूछते हैं कि भगवान राम के कितने भाई थे लेकिन बाबा इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं। इसके बाद रजत कहते हैं निकालो सोटा। इसके बाद रजत फिर कहते हैं अच्छा गायत्री मंत्र सुना दो तो साधु कहता है कि नहीं जानते हैं हम। इस पर राजा दलाल कहते हैं कि अगर तू जानता नहीं तो भगवा क्यों पहना है हाथ पैर सही है मेहनत मजदूरी करो।

रजत दलाल ने फर्जी बाबा का आधार कार्ड किया चेक

इसके बाद रजत दलाल उसका नाम पूछते हैं तो वह विकास बताता है रजत दलाल नाम कंफर्म करने के लिए उसका आधार कार्ड चेक करते हैं। जिसे देखकर वह हैरान रह जाते हैं जिस पर बाबा कहता है यह बचपन की तस्वीर है। फिर रजत कहते हैं इस पर डेट ऑफ बर्थ 2005 लिखा है यह कहां से 20 साल का लग रहा है चीटिंग कर रहा है। एक यूजर ने लिखा,’रजत भाई बैक इन फॉर्म।’ कहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘हिंदू शेर रजत भाई।’

Read More-हल्दी के रंग में रंगी पाकिस्तान की ये फेमस एक्ट्रेस, ‘सनम तेरी कसम’ में दिखा चुकी है एक्टिंग का जलवा

Exit mobile version