Home मनोरंजन थाईलैंड में आग से करतब करती दिखी Nia Sharma, स्टंट देख हैरान...

थाईलैंड में आग से करतब करती दिखी Nia Sharma, स्टंट देख हैरान हुए लोग, वीडियो वायरल

इन वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं। निया शर्मा थाईलैंड में अजीबोगरीब करतब करती हुई नजर आ रही हैं। निया शर्मा (Nia Sharma) ने ट्रिप के दौरान फायर गेम्स खेलती हुई नजर आई है।

Nia Sharma

Nia Sharma: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) को आज के समय में कौन नहीं जानता है। निया शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वीडियो और सिजलिंग लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभी से बीच निया शर्मा (Nia Sharma) की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं। निया शर्मा थाईलैंड में अजीबोगरीब करतब करती हुई नजर आ रही हैं। निया शर्मा (Nia Sharma) ने ट्रिप के दौरान फायर गेम्स खेलती हुई नजर आई है।

आग से खेलती नजर आई निया शर्मा

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री नेहा शर्मा के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें निया शर्मा आज से खेलती हुई नजर आ रही है। निया शर्मा बहुत ही खुश और एक्साइड दिखी हैं। निया ने खूब मस्ती की और साथ में डांस भी किया। वीडियो को शेयर करते हुए निया शर्मा ने कैप्शन में लिखा,” आग से खेलने का तरीका थोड़ा कैजुअल है बस। और हर ट्रिप पर इंजरी होना जरूरी है। अब 2024 पिछला साल हैं।”

शॉर्ट ड्रेस में किया स्टंट

निया शर्मा शॉर्ट ड्रेस पहने हुए स्टंट करती हुई नजर आई। निया शर्मा ने पिंक स्कर्ट और व्हाइट ब्रालेट पहनी हुई दिखाई दी। उन्होंने ने हाथों पर फ्लावर टैटू बनवाया हुआ था और ओपन हेयर के साथ मिनिमल मेकअप से अपने लुक कंप्लीट किया था। सोशल मीडिया पर उनकी ये वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Read More-केएल राहुल के साथ रोमांटिक हुई अथिया शेट्टी, वेडिंग एनिवर्सरी पर साझा की अनदेखी तस्वीरें

Exit mobile version