Ankita Lokhande: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर नन्हा मेहमान आया है। अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) और विक्की जैन ने सोशल मीडिया पर कुछ इस बात की जानकारी शेयर की है कि उन्होंने एक राजकुमारी का स्वागत किया है। अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) विक्की जैन (Vicky Jain) की प्यारी सी बिल्ली का अपने घर में स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं जिसका वीडियो अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अंकिता ने किया प्यारी सी बिल्ली का स्वागत
पवित्र रिश्ता की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद अंकिता लोखंडे ने शेयर किया है। इस क्लिप में कपल बिल्ली के साथ खेलते उसे गले लगाते और दुलारते हुए दिखाई दे रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”परिवार में आपका स्वागत है हमारी छोटी राजकुमारी प्यारी माउ लोखंडे जैन। आप हमारे परिवार में सबसे नई सदस्य हैं, आप हमारे परिवार में सबसे नई सदस्य हैं, मम्मी और पापा पहले से ही आपसे बेहद प्यार करते हैं। आपका दुलार ने हमारा दिल चुरा लिया है, आप हमारे जीवन में अपार खुशी और आनंद लेकर आए।आपकी प्यारी हरकतों की बदौलत हमारा जीवन हंसी और आनंद से भरा रहे। हमारी नई नन्ही सी बच्ची के साथ ढेर सारा रोमांच, खेल और आरामदायक पलों के लिए हम यहां हैं। तुम्हें पहले से ही प्यार और दुलार मिल रहा है, हमारी प्यारी बेटी।”
कब हुई थी अंकिता और विक्की जैन की शादी
आपको बता दे टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 14 दिसंबर 2021 को मुंबई में हुई थी। अंकिता लोखंडे हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आई थी। अंकिता लोखंडे को असली पहचान पवित्र रिश्ता सीरियल में अर्चना का किरदार निभा कर मिली है। इस शो में अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थी।
Read More-‘बलात्कारी बाहर आ गए…’, छात्रा गैंग रेप के आरोपियों को मिली जमानत तो अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज