Ind vs Ban: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले काफी लंबे समय से टेस्ट मैच नहीं खेल है क्योंकि भारतीय टीम ने t20 विश्व कप का टूर्नामेंट खेला था जिसमें भारतीय टीम चैंपियन भी बनी थी फिर भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज खेली लेकिन अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज भी खेलने वाली है। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस भारतीय बल्लेबाज ने लय में शानदार वापसी की है और टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दावेदारी पेश की है।
फॉर्म में लौटा ये बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं क्योंकि अजिंक्य रहाणे ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू 2024 के मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 192 गेंद का सामना करते हुए 102 रन की पारी खेली है। अजिंक्य रहाणे में शतक लगाकर एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का दरवाजा खटखटाया है और टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ होगी वापसी
अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलते हुए देखा जाता था लेकिन साल 2023 से अजिंक्य रहाणे लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। अजिंक्य रहाणे जुलाई साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला खेला था जिसके बाद अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन अजिंक्य रहाणे के शतक के बाद सवाल उठा रहा है कि क्या बीसीसीआई उन्हें फिर से टीम में मौका दे सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे की वापसी हो सकती है? इन सवालों का जवाब टीम इंडिया के ऐलान के बाद मिल जाएगा।
Read More-16 साल के क्रिकेट करियर में कभी भी Run Out नहीं हुआ ये भारतीय दिग्गज, भारत को जिताया है वर्ल्ड कप