Home मनोरंजन बिना शादी के मां बनीं करण कुंद्रा की Ex? अनुषा दांडेकर ने...

बिना शादी के मां बनीं करण कुंद्रा की Ex? अनुषा दांडेकर ने अब तोड़ी चुप्पी, सच आया सामने!

अनुषा दांडेकर ने हाल ही में अपने दो बच्चों को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- "ना गोद लिया, ना जन्म दिया... फिर भी मां हूं।"

Anusha Dandekar

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी होस्ट और मॉडल अनुषा दांडेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं अनुषा की निजी ज़िंदगी हमेशा चर्चा का विषय रही है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो बच्चों के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे बेहद प्यार और अपनापन जताती दिख रही हैं। इन फोटोज को देखकर फैंस के मन में सवाल उठने लगे—क्या अनुषा ने चुपचाप शादी कर ली है? क्या ये बच्चे उनके हैं? या फिर उन्होंने गोद लिया है? हर तरफ से अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया।

“ना गोद लिया, ना जन्म दिया” — अनुषा ने बताई सच्चाई

इन तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अनुषा ने हाल ही में ‘फिल्मीज्ञान’ को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैंने ना तो बच्चों को गोद लिया है और ना ही मैं उनकी बायोलॉजिकल मां हूं। मैं बस उनकी गॉड मदर हूं।” अनुषा ने बताया कि इन बच्चों के साथ उनका गहरा भावनात्मक रिश्ता है और वह उन्हें दिल से अपना मानती हैं। यह बात उन्होंने कभी पहले स्पष्ट नहीं की थी, लेकिन अब जब सवालों का सैलाब उमड़ पड़ा, तो उन्होंने चुप्पी तोड़ने का फैसला किया।

गॉड मदर बनकर निभा रहीं मां की भूमिका

गॉड मदर के रूप में अनुषा दांडेकर ना सिर्फ इन बच्चों के जीवन में एक गाइड और संरक्षक की भूमिका निभा रही हैं, बल्कि उन्हें प्यार, देखभाल और सुरक्षा भी दे रही हैं। 43 साल की उम्र में अनुषा ने दिखा दिया है कि मां बनना सिर्फ जन्म देने से नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने से होता है। सोशल मीडिया पर वे बच्चों के साथ बिताए गए पलों को शेयर करती रहती हैं, जिससे साफ ज़ाहिर होता है कि यह रिश्ता सिर्फ दिखावे का नहीं बल्कि दिल से जुड़ा है। अनुषा की यह सोच और भावनात्मक जुड़ाव सोशल मीडिया यूज़र्स को काफी प्रेरित कर रहा है।

Exit mobile version