हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड के चर्चित कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत धूमधाम से किया। दोनों कलाकारों ने अपने बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह) के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी को पारंपरिक तरीके से सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में बप्पा की स्थापना और पूजा करते समय का उत्साह साफ नजर आ रहा है। पूरे घर को खूबसूरत फूलों और रंगोली से सजाया गया था।
तैमूर और जेह बने पूजा के नायक
पूजा में खास बात यह रही कि इस बार पूजा की जिम्मेदारी करीना और सैफ के बेटों तैमूर और जेह ने उठाई। दोनों बच्चों को आरती करते, मोदक चढ़ाते और गणपति बप्पा के आगे हाथ जोड़ते देखा गया। करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास पल साझा किए और कैप्शन में लिखा, “मेरे बेटे RK फैमिली की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।” बता दें कि कपूर खानदान में हर साल गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, और अब ये परंपरा अगली पीढ़ी तक पहुंच रही है।
फैमिली के लिए भावुक पल
करीना और सैफ दोनों ही अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति और पारंपरिक त्योहारों से जोड़ने की कोशिश करते हैं। करीना ने इस मौके पर कहा कि यह सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक जरिया है। “जब तैमूर और जेह बप्पा की आरती कर रहे थे, तो हमारी आंखों में आंसू थे,” करीना ने मुस्कुराते हुए कहा। इस मौके पर फैन्स और सेलेब्स ने भी कपल को बधाइयां दीं और बच्चों की तस्वीरों को खूब पसंद किया।
Read more-“पति को बुलाओ वरना नहीं उतरूंगी!”,हाईटेंशन टावर पर चढ़ी महिला ने मचाया हंगामा