Sikandar Teaser: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान एक्टिंग की दुनिया में भाईजान के नाम से मशहूर हैं। सलमान खान को बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में गिना जाता है। सलमान खान के फैंस हमेशा ही उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार करते रहते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सलमान खान ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है और अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का नया टीजर शेयर किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के टीजर को लेकर अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं।
रिलीज हुआ सिकंदर का टीजर
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान सिकंदर फिल्म में नजर आने वाले हैं इसके बाद आज बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सिकंदर फिल्म का नया टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। सिकंदर फिल्म में सलमान खान का धमाकेदार रोल देखने को मिला है कुछ फैंस को सिकंदर फिल्म का टीजर खूब पसंद आ रहा है लेकिन कुछ फैंस सोशल मीडिया पर सिकंदर फिल्म को लेकर नेगेटिव रिएक्शन दे रहे हैं
Breaking‼️#Sikandar Movie is a Remake of #ThalapathyVijay𓃵 Sarkar 😂#SikandarTeaser Tells About The Same Political Story Which We Have Seen in Sarkar Movie and Even The Director of Both Movies are Same 😂 pic.twitter.com/7GqHYjJzY6
— JAWAN KI SENA (@JawanKiSena) February 27, 2025
फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर सिकंदर फिल्म के टीजर को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं कुछ लोग सलमान खान की फिल्म को सालार फिल्म की सस्ती कॉपी बता रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा “सिकंदर पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने किसी फिल्म की नकल की हो। उनका पूरा करियर दूसरी सक्सेसफुल फिल्मों की कॉपी करने पर बेस्ड है! 2025 की ईद इस डिजास्टर मशीन के मुंह पर एक और तमाचा साबित होगी।” इसके अलावा एक दूसरे यूज़र ने लिखा “हर मास्टरपीस की सस्ती कॉपी होती है।”
Read More-अफगानिस्तान ने तोड़ा इंग्लैंड का सपना, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद रोने लगे रूट-बटलर,