CM Yogi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिलों से चल रहे महाकुंभ विधिवत तरीके से समापन हो गया है। महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे इस दौरान सीएम योगी ने श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाकर अरैल घाट पर साफ सफाई की। इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे।
प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अरैल घाट पहुंचे जहां पर उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ झाड़ू लगाई और फिर संगम घाट पर जाकर पूजा अर्चना की।सीएम योगी ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अरैल घाट पर सफाई अभियान चलाया। सीएम ने खुद हाथ में झाड़ू लेकर घाटों की सफाई की और अपने हाथों से कूड़ा उठाकर पॉलिथीन में भरा। यह पहल स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने और प्रमुख धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के राज्य के चल रहे प्रयासों का हिस्सा थी।
#WATCH | Prayagraj, UP | Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, “I came here to thank all the officials and workers for successfully conducting the Maha Kumbh Mela…Under the leadership of PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath, everything was organised in such a wonderful… pic.twitter.com/6687agQ5Ny
— ANI (@ANI) February 27, 2025
सफाई और स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया सम्मानित
सीएम योगी ने महाकुंभ को सफल बनाने वाले लोगों का आभार व्यक्त भी किया। वही सीएम योगी ने महाकुंभ से जुड़े सफाई कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया और बहुत बड़ा ऐलान भी किया सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों के लिए 10 हजार का बोनस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा राशि देने का ऐलान किया है।
Read More-महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की भक्ति में लीन हुए सीएम योगी, अलग-अलग मंदिरों में किए दर्शन