Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारपीट हुई है। बीजेपी सांसद बनते ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF के गार्ड ने थप्पड़ मारा है जिसके बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया। वही इस मामले में कंगना रनौत ने आरोप लगाते हुए गार्ड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। दावा किया है कि सीआईएसएफ गार्ड कंगना रनौत के आंदोलन के खिलाफ बात करने को लेकर नाराज थी। मामले के बाद कंगना रनौत को एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया है। इस दौरान जब कंगना रनौत से पैपराजी ने पूछा कि उनके साथ क्या हुआ तो उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया और चुपचाप चली गई।
एक्ट्रेस ने की गार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
थप्पड़ मारने वाली महिला गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना रनौत ने सीआईएसफ महानिदेशक नहीं नीना सिंह और दूसरे सीनियर अफसर से मुलाकात की। इसके बाद कांस्टेबल कुलविंदर को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के लिए सीआईएसएफ कमांडेड दफ्तर ले जाया गया है। कहीं कंगना रनौत ने महिला गार्ड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Read More-शांभवी चौधरी बनी देश की सबसे कम उम्र की पहली सांसद, बंपर वोटो से दर्ज की जीत