Shambhavi Choudhary: बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम उम्र की सांसद बनी शांभवी चौधरी चर्चा में बनी हुई है। इस चुनाव में शांभवी चौधरी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सन्नी को काफी ज्यादा वोटो से हराया है। एलजेपी आर की प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने जीत दर्ज करने के बाद जनता का धन्यवाद भी कहा है। उन्होंने कहा कि इतना जरूर हम वादा करेंगे कि उन्होंने सही फैसला लिया और उनकी हर उम्मीद पर हम खरा उतारने का प्रयास करेंगे।
इतने वोटो से जीती शांभवी चौधरी
शांभवी चौधरी ने सन्नी हजारी को हराते हुए देश की सबसे कम उम्र की और समस्तीपुर लोकसभा की पहली महिला सांसद बन गई हैं। शांभवी चौधरी को एक लाख 87 हजार 537 वोट से जीत मिली है। जीत दर्ज करने के बाद शांभवी चौधरी ने कहा,’5 हजार से जीते 10 हजार से जीते वह भी जीत होती है लेकिन समस्तीपुर की जनता ने हमें इतने बड़े मार्जिन से 2 लाख वोट से जीत दर्ज कराई। यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं हम मानते हैं कि लोगों ने हमें दिल में जगह दी है। जब हम आए थे तो हमने कहा था कि हम बेटी के रूप में आए हैं। आज हम कह सकते हैं कि समस्तीपुर ने हमें बेटी मान लिया है। मोदी जी के नेतृत्व में समस्तीपुर की जनता विश्वास करती है। साथी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया…।’
मेरा सौभाग्य है की सबसे कम उम्र की सांसद बने हैं -शांभवी
आगे शांभवी चौधरी ने कहा कि, ‘सबने मिलकर ऐसा माहौल बनाया कि समस्तीपुर से हेलीकॉप्टर जीता। सौभाग्य है मेरा की सबसे कम उम्र के सांसद बने हैं। इतने भारी मतों से जीते हैं उससे भी खुशी की बात है कि यह सौभाग्य हमें समस्तीपुर की धरती से मिला है।’
Read More-‘मां के बिना ये मेरा पहला चुनाव है…’, मां हीराबेन को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी