Amitabh- Rajnikant: हिंदी सिनेमा के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन 33 साल बाद रजनीकांत के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। जहां अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में हिट फिल्में निकली है तो वही रजनीकांत भी शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं। यह दोनों ही सुपरस्टार आज लाखों लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं एक बार फिर से बड़े पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी दिखाई देने वाली है। इस बात का खुलासा खुद बिग बी ने तस्वीर शेयर कर किया है। आपको बता दे 1991 में दोनों मुकुल इस आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म हम में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे।
बड़े पर्दे पर फिर दिखेगी इन सुपरस्टार्स की जोड़ी
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,”इस पल को बड़ा करने की कोशिश कर रहा हूं 33 साल बाद द थलाइवर, रजनीकांत सर के साथ काम का पहला दिन।” इसके अलावा उन्होंने रजनीकांत के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है। आपको बता दे अमिताभ बच्चन और रजनीकांत थलाइवर 170 नाम की फिल्म एक साथ नजर आएंगे। फिलहाल अमिताभ और रजनीकांत अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं।
अमिताभ और रजनीकांत की अपकमिंग फिल्में
रजनीकांत अभी हाल ही में ‘जेलर’ फिल्म में नजर आए थे यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके अलावा वह ‘थलाइवर 170’ और ‘थलाइवर 171’ में नजर आएंगे। वहीं अमिताभ बच्चन हाल ही में गणपत फिल्म में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। इस समय वह ‘थलाइवर 170’ नाम की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह बटरफ्लाई और कल्कि फिल्म में भी नजर आएंगे।
Read More-भारत की जासूस बनी सीमा हैदर! फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का रिलीज हुआ ट्रेलर