Prabhas: एक्टिंग की दुनिया में साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने अपनी मेहनत से बहुत बड़ा नाम बना लिया है। सुपरस्टार प्रभास ने साउथ इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है जिस कारण आज प्रभास को साउथ इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आपको बता दे कि साउथ सिनेमा के फेमस अभिनेता प्रभास को आज करोड़ों लोग पसंद करते हैं। प्रभास की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं। इसी बीच प्रभास का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला फन प्रभास को चांटा मार देती है।
महिला फैन ने मारा प्रभास को चांटा
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर प्रभास का जो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है वह साल 2019 का है। इस वायरल वीडियो में साउथ के सुपरस्टार प्रभास एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फन जैसे ही प्रभास को देखते हैं तो उसे फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वह फीमेल फैन प्रभास के साथ एक तस्वीर खिंचवाने के बाद चिल्लाने लगती है। ऐसे फीमेल फैन का एक्साइटमेंट इतना बढ़ जाता है कि वह साउथ के सुपरस्टार प्रभास को प्यार से चांटा मार देती है। जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं।
सालार में नजर आएंगे प्रभास
साउथ के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास सालार फिल्म में नजर आने वाले हैं। प्रभास की फिल्म सालार 20 दिसंबर को दस्तक देने जा रही है। साउथ के फेमस अभिनेता प्रभास की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे कि प्रभास सालार फिल्म से पहले आदि पुरुष फिल्म में नजर आए थे जो कि 600 करोड़ में बनी थी। लेकिन प्रभास की फिल्म आदि पुरुष बहुत ही विवादों में रहे थे जिस कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।