Saif Ali Khan: बीती रात बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है सैफ अली खान को उन्हीं के घर में एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था जिसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वही अभी इसी बीच सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स का पहला वीडियो सामने आया है जिसमें वह सैफ अली खान की घर की सीढ़ियों से उतरता हुआ दिखाई दे रहा है।
सैफ अली खान की घर की सीढ़ियों से उतरता दिखा आरोपी
सैफ अली खान पर बीती रात हमला करने वाले आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी को सीढ़ियों में तेजी से नीचे की ओर उतरते देखा जा सकता है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी उतरते समय सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहा है। आरोपी के गले में लाल रंग का गमछा और पीठ में एक बैग भी दिख रहा है।
करीना ने सबसे पहले इब्राहिम को किया था फोन
हमले के बाद करीना काफी बुरी तरह से घबरा गई थी उन्होंने तुरंत ही सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को फोन किया।सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम अली खान कुछ ही मिनटों में ऑटो से बिल्डिंग के नीचे पहुंचे। हमले के वक्त घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था। इब्राहिम इसी ऑटो में सैफ को लेकर तुरंत लीलावटी अस्पताल पहुंचे।