Saif Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान पर कल देर रात एक अनजान शख्स ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। दावा किया जा रहा है कि यह शख्स चोरी के उद्देश्य से सैफ अली खान के घर में घुसा था। अनजान शख्स ने सैफ अली खान पर कई बार चाकू से वार किया जिससे सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद तुरंत ही सैफ अली खान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मुश्किल वक्त में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अपने पिता का सहारा बने हुए नजर आए। बताया जा रहा है सैफ अली खान को अस्पताल इब्राहिम अली खान लेकर पहुंचे थे।
ऑटो से लेकर पिता सैफ को अस्पताल पहुंचे थे इब्राहिम
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान पर चाकू से कई बार किए गए थे जिसकी वजह से वह खून से लथपथ हो गए थे इस दौरान सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान तुरंत वहां पहुंचे। इब्राहिम ने देखा कि उनकी कोई कर तुरंत अस्पताल रवाना होने के लिए तैयार नहीं है तो वह वक्त बर्बाद ना करते हुए सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में बिठाकर लीलावती अस्पताल ले गए। आपको बता दे लीलावती अस्पताल सैफ अली खान के घर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है।
मुश्किलों में पिता का सहारा बने इब्राहिम अली खान
इब्राहिम अली खान इस मुश्किल घड़ी में अपने पिता सैफ अली खान का सहारा बने हुए नजर आए। पिता के घायल होने के बाद अस्पताल के बाहर सैफ अली खान के चेहरे पर साफ मायूसी भी देखने को मिली थी। वहीं उनकी बेटी सारा अली खान भी अपने पिता इब्राहिम अली खान को अस्पताल देखने पहुंची थी। करीना कपूर की भाभी आलिया भट्ट और भाई रणबीर कपूर भी सैफ अली खान को देखने पहुंचे थे।
Read More-बच्चों को बचाने के लिए हमलावर से खाली हाथ ही भिड़ गए सैफ अली खान, जाने हमले के वक्त क्या-क्या हुआ