Home मनोरंजन अचानक बिगड़ी एआर रहमान की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

अचानक बिगड़ी एआर रहमान की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

एआर रहमान (AR Rahman) अभी हाल ही में लंदन से लौटे हैं वह रोजा भी रख रहे थे जिसकी वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई। ऐसे में उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया

AR Rahman

AR Rahman Hospitalised: म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (AR Rahman) की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनके ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम जैसे टेस्ट किया जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ए आर रहमान को सुबह 7:30 पर अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों की स्पेशल टीम उनकी निगरानी कर रही है।

रमजान के रोजे रख रहे थे एआर रहमान

मिली जानकारी के अनुसार म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) अभी हाल ही में लंदन से लौटे हैं वह रोजा भी रख रहे थे जिसकी वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई। ऐसे में उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया फिलहाल उनकी तबीयत पहले से बेहतर है ‌ सूत्रों के मुताबिक सब कुछ सही रहा तो शाम तक उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।

सीने में हुआ दर्द

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) को सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता रहमान (AR Rahman) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे एक हफ्ते पहले एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो भी अस्पताल में भर्ती हुई थीं। डॉक्टर ने उनका ऑपरेशन करने को कहा था।

Read More-डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता की हुई मौत, दुख बांटने पहुंची प्रेग्नेंट एक्ट्रेस कियारा अडवाणी

Exit mobile version