Home क्रिकेट लगातार दो डबल सेंचुरी लगाने के बाद Yashasvi Jaiswal को ICC टेस्ट...

लगातार दो डबल सेंचुरी लगाने के बाद Yashasvi Jaiswal को ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, इस नंबर पर पहुंचे युवा बल्लेबाज

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल को बंपर फायदा हुआ है और यशस्वी जायसवाल अब इस नंबर पर पहुंच गए हैं।

Yashasvi Jaiswal

ICC Test Ranking: 22 साल की उम्र में ही यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर सभी को बता दिया है कि वह छोटी रेस के घोड़े नहीं है। यशस्वी जायसवाल किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी यशस्वी जायसवाल ने बहुत विस्फोटक बल्लेबाजी की है। इसके बाद आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल को बंपर फायदा हुआ है और यशस्वी जायसवाल अब इस नंबर पर पहुंच गए हैं।

इस नंबर पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल

आईसीसी की तरफ से ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल को 14 पायदान का फायदा हुआ है। क्योंकि यशस्वी जायसवाल अब 699 पॉइंट के साथ 15 वे नंबर पर आ गए हैं। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन बने हुए हैं जिसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ है। फिर तीसरे नंबर पर फिर से न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेरिल मिचेल का नाम लिखा है।

रोहित और जडेजा को भी हुआ फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 12वीं नंबर पर पहुंच गए हैं इसके अलावा बेन डकैत 12 पायदान की उछाल के साथ 13वे पायदान पर पहुंच गए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाकर रविंद्र जडेजा 7 पायदान ऊपर 34वे नंबर पर आ गए हैं इसके अलावा शुभमन गिल को भी तीन पायदान का फायदा हुआ है और वह 37 वे पायदान पर पहुंच गए हैं।

READ MORE-मनोज तिवारी ने लगाया धोनी पर करियर बर्बाद करने का आरोप, कहा- ‘2011 में शतक लगाने के बाद भी मुझे बाहर…’

Exit mobile version