ICC Test Ranking: 22 साल की उम्र में ही यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर सभी को बता दिया है कि वह छोटी रेस के घोड़े नहीं है। यशस्वी जायसवाल किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी यशस्वी जायसवाल ने बहुत विस्फोटक बल्लेबाजी की है। इसके बाद आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल को बंपर फायदा हुआ है और यशस्वी जायसवाल अब इस नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस नंबर पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल
आईसीसी की तरफ से ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल को 14 पायदान का फायदा हुआ है। क्योंकि यशस्वी जायसवाल अब 699 पॉइंट के साथ 15 वे नंबर पर आ गए हैं। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन बने हुए हैं जिसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ है। फिर तीसरे नंबर पर फिर से न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेरिल मिचेल का नाम लिखा है।
India players on the rise in the latest ICC Men’s Player Rankings after massive England victory 👏https://t.co/xaBGlJu9Bt
— ICC (@ICC) February 21, 2024
रोहित और जडेजा को भी हुआ फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 12वीं नंबर पर पहुंच गए हैं इसके अलावा बेन डकैत 12 पायदान की उछाल के साथ 13वे पायदान पर पहुंच गए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाकर रविंद्र जडेजा 7 पायदान ऊपर 34वे नंबर पर आ गए हैं इसके अलावा शुभमन गिल को भी तीन पायदान का फायदा हुआ है और वह 37 वे पायदान पर पहुंच गए हैं।