Thursday, November 13, 2025

IND vs NZ: सेमी फाइनल में बल्लेबाजों का रहेगा जलवा या गेंदबाज मचाएंगे धमाल, जाने कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का मिजाज

IND vs NZ Pitch Report: आज से वनडे विश्व कप 2023 में नॉकआउट मैचों शुभारंभ होने जा रहा है। आज से वनडे विश्व कप 2023 में चार टीमों के लिए सभी मैच करो या मरो साबित हो सकते हैं। क्योंकि आज इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। आज पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत या न्यूजीलैंड जिसे भी जीत हासिल होती है उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। आईए जानते हैं कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का मिजाज…

ऐसी रहेगी वानखेड़े की पिच

वानखेड़े में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच सेमीफाइनल मैच आज 15 नवंबर के दिन खेला जाएगा। अगर हम पिछले रिकार्ड की बात करें तो मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए बहुत ही पसंदीदा साबित होता है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाज गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाते हैं। वानखेड़े की बीच में अतिरिक्त उछाल होने के कारण बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने में आसानी होती है। वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 33 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को 16 मुकाबले में जीत हासिल हुई है।

शानदार फार्म में है दोनों टीमों के बल्लेबाज

अगर हम पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की टीम और न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड टीम के कुछ बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज इस समय मैच विनर साबित हो रहे हैं। रोहित शर्मा की विस्फोटक शुरुआत के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों का मनोबल और भी ज्यादा बढ़ जाता है जिस कारण वह बड़ी से बड़ी टीमों के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा कर देते हैं।

Read More-अहमदाबाद की सड़कों पर गरीबों की मदद करने पहुंचे रहमनुल्लाह गुरबाज, क्रिकेटर के दीवाने हुए कांग्रेस नेता

Hot this week

Exit mobile version