James Anderson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत ही शानदार रहा है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जेम्स एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन आईपीएल खेलना चाहते हैं और उन्होंने आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया है। इसके बाद आईपीएल में खेलने को लेकर जेम्स एंडरसन ने बड़ा खुलासा किया है।
इस वजह से आईपीएल खेलना चाहते हैं एंडरसन
इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने जब 42 साल की उम्र में आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तब हर कोई हैरान रह गया। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 खेलने पर बड़ा बयान दिया है। जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह क्रिकेट खेलना चाहते हैं इसी कारण उन्होंने आईपीएल के लिए अप्लाई किया है क्योंकि आईपीएल में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी करनी होती है और वह चार ओवर गेंदबाजी करने के लिए अभी भी पूरी तरह से फिट है। जिस कारण वह आईपीएल में क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह अलग बात है कि मुझे कोई टीम खरीदती है या नहीं।
जुलाई में लिया संन्यास
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबे समय तक खेले हैं जिस कारण जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर भी बहुत लंबा रहा है। लेकिन 42 साल की उम्र में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला किया जुलाई में जेम्स एंडरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। लेकिन अब वह आईपीएल में खेलना चाहते हैं।
Read More-बैक टू बैक शतक के बाद संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, कप्तान और कोच को लेकर कह दी ये बात