Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान में कामना सामना हमेशा ही आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में होता है क्योंकि पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है इसके अलावा सीमा पर चल रहे विवाद के कारण दोनों देशों के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरे बनी होती है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक मजेदार सवाल किया गया तब उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया है।
पीएम मोदी से किया गया ये सवाल
एक पॉडकास्ट के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल में पूछा जाता है कि भारत या पाकिस्तान क्रिकेट में कौन बेहतर है? इस सवाल का जवाब देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि “भारत और पाकिस्तान में कौन बेहतर है? जहां तक इस खेल को तकनीकी तौर पर देखें तो मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं। जो इस खेल का ज्ञान रखते हैं, इसका जवाब वे लोग ही दे सकते हैं। एक्सपर्ट्स ही बता सकते हैं कि कौन सी टीम या कौन सा खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ है? मगर कभी-कभी मुकाबलों के परिणाम भी बहुत कुछ बयां करते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ, जिसके परिणाम ने बता दिया कि कौन बेहतर टीम है।”
चैंपियन ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराया
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने हुए थे। 2025 के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महा मुकाबला खेला गया था जिसने टीम इंडिया ने एक बार फिर से पाकिस्तान को हरा दिया था। जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी और और कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार शतक लगाया था।
Read More-भारतीय दिग्गजों का कमाल, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब जीतकर बने चैंपियन