Rohit Sharma: रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय टीम में t20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है लेकिन भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने t20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। लेकिन अभी भी रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे और टेस्ट में रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित ने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा से एक इंटरव्यू के दौरान वनडे और टेस्ट में रिटायरमेंट को लेकर सवाल किए गए तब इन इन सवालों का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि वह ज्यादा आगे का नहीं सोचते। अभी भी उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा हुआ है जिस कारण वह अभी क्रिकेट खेलेंगे। रोहित शर्मा के इतना बोलने के बाद वहां मौजूद सभी फैंस ताली बजाने लगे।
चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे रोहित
T20 विश्व कप 2024 के चैंपियन बनने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाली चैंपियन ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि जय शाह ने यह नहीं बताया था कि रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2027 खेलेंगे या नहीं?
RAED MORE-संजू ने जड़ा 110 मीटर का लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गिरी गेंद, देखें वीडियो