Bhuneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों आईपीएल खेल रहे हैं और आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जहां पर रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के बीच होने वाली बातचीत को लेकर बयान दिया है।
भुवनेश्वर कुमार का बड़ा खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान जब भुवनेश्वर कुमार से पूछा जाता है कि मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी आपस में क्या बातचीत करते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए भुवनेश्वर कुमार ने कहा “मजे हो रहे होते हैं, काफी हंसी मजाक और बिलकुल बकवास, मतलब क्रिकेट से जुड़ा कुछ नहीं। अगर आप बात सुनोगे तो कहोगे कि ये क्या बात कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं। हंसी मजाक की बात, क्रिकेट की बात भी होती है लेकिन अगर कोई 10 मिनट बात कर रहा होता है तो क्रिकेट की सिर्फ 2 मिनट ही बात होती है।”
भुवनेश्वर को नहीं मिल रहा वापसी का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने खाते गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्विंग के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब मशहूर हुए थे। लेकिन खराब फार्म के कारण भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार दोबारा टीम इंडिया में नजर नहीं आए हैं और काफी लंबे समय से भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया से ड्रॉप चल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार की वापसी का रास्ता भी दिखाई नहीं दे रहा है आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद ही भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं अभी तक भुवनेश्वर कुमार का सीजन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा है।
Read More-शुभमन गिल करने वाले हैं शादी? कमेंटेटर के सवाल पर गुजरात के कप्तान ने दिया ये जवाब