Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में एक नया इतिहास बना है क्योंकि आईपीएल में 14 साल के खिलाड़ी ने अपना डेब्यू किया है। राजस्थान के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेला है। किसी के साथ वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। लखनऊ और राजस्थान के बीच मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें लखनऊ के खिलाड़ी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ा बयान देते नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहा वैभव सूर्यवंशी का वीडियो
लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें लखनऊ और राजस्थान के युवा खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं इस दौरान वैभव सूर्यवंशी लखनऊ के खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी के पास आते हैं और उन्हें अपना बैट देते हुए बोलते हैं कि “ये बैट बहुत अच्छा है, जोस बटलर का बैट है।” इसके बाद वीडियो के अंत में अर्शिन कुलकर्णी वैभव सूर्यवंशी को लेकर मजाक में बोलते हैं कि “ये रिकॉर्ड करो, ये 14 साल में लोगों को पागल बना रहा है। 3 बार टूटा हुआ बैट दे चुका है।” इस पर वैभव सूर्यवंशी ने कहा “मेरे पास बैट नहीं है, मैं संजू भाई के बैट से मैच खेला हूं।”
ओपनिंग मैच पर खेली शानदार पारी
संजू सैमसन चोटिल होने के कारण लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहे थे जिस कारण राजस्थान ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया था। आईपीएल में 14 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाया। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंद में 34 रन की पारी खेली और उन्होंने इस पारी के दौरान तीन छक्के और दो चौके लगाएं।
Read More-केएल राहुल ने केविन पीटरसन को सरेआम कर दिया ट्रोल, सुनकर DC मेंटर का लटक गया मुंह