Home क्रिकेट ‘मेरे घर पर पत्थर नहीं फेंक सकते…’ फैंस को लेकर ये क्या...

‘मेरे घर पर पत्थर नहीं फेंक सकते…’ फैंस को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा से फैंस को लेकर सवाल किए गए तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि “जह आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो लोग आपको भगवान की तरह देखते हैं, लेकिन जब सबकुछ अनुकूल नहीं होता है

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा किसी न किसी वजह से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। रोहित शर्मा t20 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तानी करने को तैयार हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का ऐलान t20 विश्व कप 2024 के लिए कर दिया गया है। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी थी जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए थे। लेकिन हाल ही में रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है और प्रदर्शन को लेकर भी बड़ी बात कही है।

रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में इंटरव्यू का हिस्सा हुए थे जिसके बाद रोहित शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा से फैंस को लेकर सवाल किए गए तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि “जह आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो लोग आपको भगवान की तरह देखते हैं, लेकिन जब सबकुछ अनुकूल नहीं होता है तो आपकी आलोचना होती है। पूर्व क्रिकेटर्स के घर पर पत्थरबाजी भी हो चुकी है, लेकिन मेरे साथ नहीं होगा। मेरे घर पर पत्थर नहीं फेंक सकते, क्योंकि मैं हाईराइज बिल्डिंग में रहता हूं।” हालांकि रोहित शर्मा ने यह बयान मजाक भरे अंदाज में दिया है लेकिन कई बार ऐसा हो चुका है जब नाराज क्रिकेट फैंस ने क्रिकेटरों के घर पर पत्थर बाजी की हो।

रिटायरमेंट पर क्या बोले रोहित?

इस इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट और क्रिकेट करियर पर भी बात की है। जब रोहित शर्मा से उनके संन्यास को लेकर पूछा गया तब रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि वह अगले कुछ सालों तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने कहा “भारत के लिए मेरा 17 साल का सफर शानदार रहा है। मुझे इस बात की उम्मीद है कि मैं कुछ साल और खेलूंगा। अपने खेल से वर्ल्ड क्रिकेट पर प्रभाव डालूंगा। मैंने अपने जीवन काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैं जैसा भी इंसान हूं, वह जीवन में उतार-चढ़ाव की वजह से ही बना हूं।”

Read More-पंजाब को IPL के बीच लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज

Exit mobile version