Home क्रिकेट IPL 2025 में लखनऊ के इस खिलाड़ी पर लगा बैन, अभिषेक शर्मा...

IPL 2025 में लखनऊ के इस खिलाड़ी पर लगा बैन, अभिषेक शर्मा को भी BCCI ने सुनाई सजा, मैदान पर हुई थी बहस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 में दो खिलाड़ियों पर एक्शन लिया है जिसमें लखनऊ के गेंदबाज को बैन कर दिया गया है।

IPL 2025

IPL 2025: 19 मई को IPL 2025 में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की थी। लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबला चर्चा में रहा था क्योंकि इस मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी और हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच की बहस हो गई थी। इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 में दो खिलाड़ियों पर एक्शन लिया है जिसमें लखनऊ के गेंदबाज को बैन कर दिया गया है।

दिग्वेश राठी हुए बैन

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी आईपीएल 2025 में अपने सेलिब्रेशन के कारण काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे जहां पर बीसीसीआई ने दो बार दिग्वेश राठी को उनके सेलिब्रेशन के कारण जुर्माना लगाया था। दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन काफी ज्यादा विवादों में रहा था। जब उन्होंने अभिषेक शर्मा के खिलाफ यह सेलिब्रेशन किया तब अभिषेक शर्मा भड़क गए। दिग्वेश और अभिषेक शर्मा के बीच बहस हो गई जिसके बाद अभी बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी पर आईपीएल 2025 में एक मैच का बैन लगा दिया है और उन पर मैच भी 50 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है।

अभिषेक शर्मा को भी सुनाई गई ये सजा

अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच विवाद इतना बढ़ गया था जिसके बाद मैदानी अंपायर और खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा था। इस मामले में बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर भी जुर्माना लगाया है अभिषेक शर्मा को मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा है। दिग्वेश राठी गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लखनऊ के लिए नहीं खेल पाएंगे।

Read More-गले में पीएम मोदी की फोटोज टांग कांस के रेड कार्पेट पर उतरी ये हसीन, तस्वीर देख हैरान हुए लोग

Exit mobile version