LSG vs RR: आईपीएल 2024 का चौथा मैच राजस्थान में खेला जा रहा है। राजस्थान क्रिकेट टीम और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इस समय आईपीएल का चौथा मैच चल रहा है। लेकिन आपको बता दे कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच को दो बार रोकना पड़ा। जिसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
दो बार रोका गया मैच
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन लखनऊ सुपर डांस के कप्तान केएल राहुल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। केएल राहुल ने लखनऊ की तरफ से राजस्थान के खिलाफ पहले ओवर तेज गेंदबाज मोहसिन खान के हाथों में दिया। पहले ओवर की सिर्फ दो गेंद ही हो पाई थी तभी अचानक स्पाइडर कैमरा का तार टूट गया जिस कारण मैच को दोबारा शुरू करने में समय लग गया। फिर चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर अचानक मैच रोका गया पता चला कि स्टांप पर रखी एक गिल्ली जल नहीं रही है। लाइट खराब होने के कारण एक गिल्ली बदली गई।
राजस्थान ने बनाए 193 रन
आपको बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जेंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने बेस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेली है। जिस कारण अब लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 20 ओवर में 195 रन बनाने की जरूरत है।मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ देकर पछता रही KKR? 4 ओवर में ही खर्च कर दिए 53 रन
Read More-मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ देकर पछता रही KKR? 4 ओवर में ही खर्च कर दिए 53 रन