Sanju Samson: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोट से जूझ रहे थे जिस कारण संजू सैमसंग आईपीएल 2025 के शुरुआती टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आते थे जबकि संजू सैमसन को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मौका मिल रहा था। इसके बाद अब राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है क्योंकि संजू सैमसन को आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है।
फिट हुए संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बेंगलुरु में टेस्ट हुआ था जिसके बाद संजू सैमसन फिटनेस टेस्ट में पास हो गए हैं और उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी की तरफ से फिट घोषित कर दिया गया है जिस कारण अब संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेट कीपिंग कर पाएंगे और उन्हें फिर से राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बना दिया जाएगा संजू सैमसन राजस्थान के लिए अगले मुकाबले में कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वापसी करने वाले हैं।
रियान पराग कर रहे थे कप्तानी
संजू सैमसन की जगह पर आईपीएल 2025 में शुरुआती 3 मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तानी बल्लेबाज रियान पराग के हाथों में दी गई थी रियान पराग के कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैच खेले हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स को दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच में राजस्थान को जीत मिली है जिसमें राजस्थान में चेन्नई के खिलाफ छह रन से जीत दर्ज की थी।
Read More-हार्दिक पांड्या के सिर सजा नंबर-1 का ताज, T20 रैंकिंग में दिखाया जलवा, ICC रैंकिंग में दिखाया जलवा