Home राजनीति वफ्फ बिल पर संसद में भावुक हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद,कहा-‘जो गोलियां...

वफ्फ बिल पर संसद में भावुक हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद,कहा-‘जो गोलियां छाती पर लगती हैं ये…’

कांग्रेस सांसद ने भावुक होते हुए कहा कि,'हमारा संविधान सहिष्णुता की याद दिलाता है और यह बाबा साहब का संविधान है, इसे कमजोर नहीं कीजिए अभी हमें सौगात-ए- मोदी मिली

Imran Masood

Imran Masood: लोकसभा में वक्फ बिल संशोधन विधेयक 2024 पेश हो गया है और सदन में कांग्रेस ने इस दौरान जमकर हंगामा भी किया है। वही इस दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भावुक हो गए और उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है।

‘ये बाबा साहब का संविधान है इसे कमजोर नहीं कीजिए’

कांग्रेस सांसद ने भावुक होते हुए कहा कि,’हमारा संविधान सहिष्णुता की याद दिलाता है और यह बाबा साहब का संविधान है, इसे कमजोर नहीं कीजिए अभी हमें सौगात-ए- मोदी मिली हमें सौगात- ए-मोदी ईद की सेवइयां नहीं चाहिए हमें सौगात- ए-मोदी में शिक्षा, रोजगार और मोहब्बत दे दीजिए, यह जो गोलियां सीने पर लगती है इन्हें बंद कर दीजिए। बाबा साहेब अंबेडकर ने सामाजिक समानता की बात की थी।’

कई जगह वफ्फ संपत्ति को सरकारी बताया गया- इमरान मसूद

इमरान मसूद ने आगे कहा कि,’राजनीतिक और सामाजिक लोकतंत्र जरूरी है। वफ्फ के डॉफ्टर्स को वफ्फ की जानकारी नहीं है। कई जगह वफ्फ संपत्ति को सरकारी बताया गया। उत्तर प्रदेश में वफ्फ की 78% जमीन सरकारी बताई गई और 11400 हेक्टेयर जमीन सरकारी बताई गई, कई जमीनों पर सरकारी कब्जा हुआ सरकार कहती है कि हम मुसलमान के हक की बात कर रहे हैं लेकिन मुझे कोई एक संस्था बता दीजिए जो धार्मिक के नाम पर हो उसमें इमिटेशन ना हो।’

Read More-बेटे को साइकिल सिखाते दिखे शाहिद कपूर, गिरने से बचाने के लिए अपनाई ये मजेदार ट्रिक

Exit mobile version