Champion Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया ने 12 साल के बाद दोबारा चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता है। टीम इंडिया ने चैंपियन ट्रॉफी जीत कर दुबई की सरजमीं पर तिरंगा लहरा दिया है। टीम इंडिया की जीत से आज पूरे देश में धूम मची हुई है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2024 में t20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया था। भारत तीसरी बार चैंपियन ट्रॉफी का विजेता बना है।
कप्तान रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी
चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 251 रन बनाए थे। 252 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर रौंदा। टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा ने 76 रन की शानदार पारी खेली है। वही श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाकर टीम को जीत की और बढ़ाया और हार्दिक पांड्या की 18 रन की कमियों पारी ने बड़ा योगदान दिया है। भारत चैंपियन ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश बन गया है।
25 साल पुराना बदला हुआ पूरा
भारत में इस जीत के साथ न्यू से 25 साल पुराना बदला भी पूरा कर लिया क्योंकि 2000 चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर ही न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था। साल 2000 में जब दोनों टीमों का फाइनल मैच हुआ था तब सौरव गांगुली ने भारत के लिए 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी। आज टीम इंडिया ने अपने जख्मों पर मेहराम लगाते हुए न्यूजीलैंड को करारी हार का सामना कराया है।