Home क्रिकेट शेर भूखा है… इस स्टार खिलाड़ी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने शेयर...

शेर भूखा है… इस स्टार खिलाड़ी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने शेयर किया अनोखा पोस्ट

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हरा दिया है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस खतरनाक खिलाड़ी की तारीफ की है।

Surya Kumar Yadav

Surya Kumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। टीम इंडिया के सभी युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा का दिल जीत लिया है। जिस कारण भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हरा दिया है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस खतरनाक खिलाड़ी की तारीफ की है।

सूर्या ने शेयर किया पोस्ट

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और वह आए दिन सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो बनाते रहते हैं। हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने कैप्शन में लिखा “शेर भूखा है…” सूर्य कुमार का यह पोस्ट क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहा है।

सरफराज कर रहे शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान को रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका दिया था। इसके बाद सरफराज खान ने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक लगाया था। जिसके पास इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भी सरफराज खान में शानदार फिफ्टी लगाई है।

Read More-फिर बैजबॉल की बजी बैंड, धर्मशाला में भारत ने अंग्रेजों को पीटा, 4-1 से जीती सीरीज

Exit mobile version