World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से वर्ल्ड कप 2023 के 3 मैचों में 217 रन बनाए हैं। आपको बता दे कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन के साथ नेट पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस की है।
रोहित शर्मा ने की गेंदबाजी की प्रैक्टिस
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वायरल तस्वीर भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन की है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले नेट पर गेंदबाजी का अभ्यास किया है। इस दौरान रोहित शर्मा टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन के साथ नेट पर गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। रोहित शर्मा को नेट पर गेंदबाजी करता देखकर उनके फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि हिटमैन वर्ल्ड कप के कुछ मैचों में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
Today, Captain Rohit Sharma practiced bowling in the nets. pic.twitter.com/6EMs3UXLym
— ROHIT TV™ (@rohittv_45) October 17, 2023
94 विकेट ले चुके हैं रोहित शर्मा
आपको बता दे कि रोहित शर्मा ने अभी तक अपने पूरे क्रिकेट करियर में कुल 94 विकेट लिए हैं। लेकिन अभी तक रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 11 विकेट ही मिले हैं। इसके साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम उनके करियर में एक हैट्रिक भी दर्ज है। रोहित शर्मा के नाम आईपीएल के सीजन में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है।
Read More-World Cup 2023 के बीच अचानक बदला गया टीम का कप्तान, इस बल्लेबाज को मिली कमान