Home क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई संसद में रोहित शर्मा ने दिया भाषण, जानें स्पीच में क्या...

ऑस्ट्रेलियाई संसद में रोहित शर्मा ने दिया भाषण, जानें स्पीच में क्या बोले भारतीय कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ मुलाकात की है। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के संसद में स्पीच दिया है।

rohit sharma

Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए नहीं खेले थे लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं जहां पर रोहित शर्मा ने जमकर प्रैक्टिस में पसीना भी बहाया है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ मुलाकात की है। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के संसद में स्पीच दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई संसद में क्या बोले रोहित

भारतीय क्रिकेट टीम और प्राइम मिनिस्टर्स XI का अभ्यास मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की संसद में स्पीच देते नजर आ रहे हैं इस दौरान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा “हमने ऑस्ट्रेलिया में सफलता पाई है और हाल ही में टेस्ट जीता है। हम इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे, लेकिन साथ ही यहां के माहौल का आनंद लेना चाहते हैं। मैं उम्मीद करता हूं हम अगले मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलियाई फैंस का भरपूर मनोरंजन कर पाएंगे। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अगले कुछ हफ्तों में अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेंगे। यहां आना सम्मान की बाद है।”

दूसरी बार पिता बने हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन दूसरी बार पिता बनने के कारण रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जा पाए थे क्योंकि रोहित शर्मा की पत्नी रितिक ने एक बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के कुछ दिन बाद रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम को फिर से ज्वाइन कर लिया है अब बाहर दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढे-ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भारतीय खिलाड़ियों ने की मुलाकात, पीएम मोदी को लेकर कही ये स्पेशल बात

Exit mobile version