Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए नहीं खेले थे लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं जहां पर रोहित शर्मा ने जमकर प्रैक्टिस में पसीना भी बहाया है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ मुलाकात की है। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के संसद में स्पीच दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई संसद में क्या बोले रोहित
भारतीय क्रिकेट टीम और प्राइम मिनिस्टर्स XI का अभ्यास मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की संसद में स्पीच देते नजर आ रहे हैं इस दौरान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा “हमने ऑस्ट्रेलिया में सफलता पाई है और हाल ही में टेस्ट जीता है। हम इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे, लेकिन साथ ही यहां के माहौल का आनंद लेना चाहते हैं। मैं उम्मीद करता हूं हम अगले मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलियाई फैंस का भरपूर मनोरंजन कर पाएंगे। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अगले कुछ हफ्तों में अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेंगे। यहां आना सम्मान की बाद है।”
The Indian Cricket Team were hosted by the Honourable Anthony Albanese MP, Prime Minister of Australia at the Parliament House, Canberra. #TeamIndia will take part in a two-day pink ball match against PM XI starting Saturday. pic.twitter.com/YPsOk8MrTG
— BCCI (@BCCI) November 28, 2024
दूसरी बार पिता बने हैं रोहित शर्मा
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन दूसरी बार पिता बनने के कारण रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जा पाए थे क्योंकि रोहित शर्मा की पत्नी रितिक ने एक बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के कुछ दिन बाद रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम को फिर से ज्वाइन कर लिया है अब बाहर दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं।
इसे भी पढे-ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भारतीय खिलाड़ियों ने की मुलाकात, पीएम मोदी को लेकर कही ये स्पेशल बात