Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी के कई टूर्नामेंट खेले हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और लगातार सभी मैच जीत कर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप की विजेता बनने की प्रबल दावेदार माने जा रही थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने करोड़ों भारतीय फैंस का सपना तोड़ दिया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान आस्ट्रेलिया को लेकर बातचीत करते हुए कहा “गुस्सा हमेशा था और ये गुस्सा आपके दिमाग में कहीं ना कहीं चलता रहता है। इन्होंने हमारा 19 नवंबर बर्बाद कर दिया, मतलब पूरे देश का दिन खराब कर दिया था। अब जब भी ये ऑस्ट्रेलिया टीम सामने आती हैं, तो लगता है इनको कुछ अच्छा गिफ्ट देना चाहिए,जैसे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर करना।”
T20 विश्व कप में लिया था बदला
साल 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने t20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया से बदला लिया था जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को T20 विश्व कप 2024 से बाहर कर दिया था। उसे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंद में 92 रन की पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब धुलाई की थी।
Read More-बुमराह का कोई साथ…’ गेंदबाजों पर फूटा टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी का गुस्सा, कही ये बात
