Ind vs Eng: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा चुका है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आसानी से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना दूसरे टेस्ट मैच में 2 जुलाई से होने वाला है। इंग्लैंड की पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है और अपनी टीम को लेकर बड़ा दावा किया है।
जोस बटलर का बड़ा दावा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड ने भारत के खिलाफ मिले जीत पर अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा की है जिसमें जोस बटलर ने कहा “मुझे लगता है कि टाइम पर निर्भर रहते लेकिन अगर हमारी टीम 450 रनों के लक्ष्य का भी पीछा कर रही होती तो हम हासिल करने की कोशिश करते। 371 को आसानी से हासिल कर लिया। ऐसा होता तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को और जोखिम उठाने पड़ते, लेकिन वै जरूर इसे हासिल करने की कोशिश करते।”
दूसरे टेस्ट में पलट वार कर सकती है टीम इंडिया!
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 शतक लगाए थे जहां पर भारत के मध्य क्रम और ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और भारत का क्षेत्ररक्षण भी खराब रहा था। लेकिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच में पलटवार की तैयारी में लगे हुए हैं।
Read More-बुमराह का कोई साथ…’ गेंदबाजों पर फूटा टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी का गुस्सा, कही ये बात