Rohit Sharma: रोहित शर्मा के कप्तानी में टीम इंडिया साल 2024 की T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी और उन्होंने t20 विश्व कप में बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन किया था लेकिन इस समय टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चल रहा है। रोहित शर्मा के प्रदर्शन में भारतीय टीम की चिंता और भी बढ़ा दी है। क्योंकि पिछले 8 महीने से रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है।
फिर फ्लॉप हुए रोहित
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है। जिसका असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है क्योंकि आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी रोहित शर्मा कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। क्योंकि मुंबई टेस्ट में भी रोहित शर्मा 18 और 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किया जा रहे हैं। क्योंकि भारतीय टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है जहां पर भारतीय टीम को पांच मैच की टेस्ट सीरीज की हुई है और यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तहत बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।
8 महीने पहले लगाया था शतक
अगर रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 8 महीने से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है क्योंकि रोहित शर्मा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगाया। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में रोहित शर्मा ने शतक लगाया था। जहां पर इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 103 रन की पारी खेली थी।
Read More-पहली बार भारतीय सरजमीं पर विपक्षी टीम ने किया क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड ने टेस्ट में रचा इतिहास