Home क्रिकेट टेस्ट में शुभमन गिल से अच्छी बल्लेबाजी करते हैं R. Ashwin! आंकड़े...

टेस्ट में शुभमन गिल से अच्छी बल्लेबाजी करते हैं R. Ashwin! आंकड़े देखकर नहीं होगा भरोसा

शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्पिन ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर हैं।

Team India

Team India: शुभमन गिल का नाम भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों में आता है। 24 साल की उम्र में ही शुभमन गिल ने सीमित ओवरों में अपनी विस्फोटक और शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बहुत बड़ी पहचान बना ली है। लेकिन शुभमन गिल के टेस्ट के आंकड़े भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्पिन ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर हैं।

गिल पर भारी हैं अश्विन के आंकड़े!

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अभी टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉरमैट की 35 पारियों में 994 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट का औसत 31.06 का रहा है। तो वहीं अगर स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआती 35 पारियों में 1006 रन बनाए थे। अश्विन ने बतौर स्पिन ऑल राउंडर शुभमन गिल से 12 रन ज्यादा बनाए थे।

वनडे में दिखा चुके हैं दम

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के आंकड़े इंटरनेशनल वनडे फॉर्मेट में बहुत ही शानदार हैं शुभमन गिल के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। लेकिन पिछले काफी लंबे समय से गिल भारतीय टेस्ट टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण कई लोग उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि शुभमन गिल आने वाले समय में भारतीय टेस्ट टीम के लिए भी अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।

Read More-दूसरे टेस्ट से पहले चिंता में पड़े भारतीय फैंस, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी, बाए कंधे पर लगी गेंद

Exit mobile version