Pakistan Super League: दुनिया के कई देशों में कई क्रिकेट लीग खेली जाती हैं। इस समय पाकिस्तान अपने देश में पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग के कई मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पाकिस्तान के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान सुपर लीग में टेक्नोलॉजी की गड़बड़ी के कारण बवाल मच गया था जिसके बाद तब फिर से पाकिस्तान सुपर लीग में खराब टेक्नोलॉजी देखने को मिली है।
फिर से फेल हुई पाकिस्तान की टेक्नोलॉजी
आपको बता दे कि पाकिस्तान सुपर लीग में करांची किंग्स और क्वेटा ग्लेडियएटर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया है। क्वेटा ग्लेडिएटर्स को जीत के लिए तीन गेंद में सिर्फ दो रन की जरूरत थी और वह लगभग मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले चुकी थी। इस दौरान पाकिस्तान सुपर लीग की फोरकास्ट टेक्नोलॉजी में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के जीत का प्रतिशत 101 दिखाया गया है। इसके अलावा कराची किंग्स की जीत का प्रतिशत 1 दिखाया गया है। जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।
DRAMA TO THE MAX 😱
Sherfane Rutherford holds his nerve to see Quetta Gladiators through 👏#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #KKvQG pic.twitter.com/P8vDR5gc8g
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 29, 2024
डीआरएस पर भी हुआ था बवाल
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में टेक्नोलॉजी फेल हो गई हो। इससे पहले मुल्तान और सुल्तान के बीच खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू के आउट होने पर अंपायर के खिलाफ रिव्यू लेता है। लेकिन वहां पर क्रिकेट फैंस को खराब टेक्नोलॉजी देखने को मिली जिस कारण आउट होने के बाद भी बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया गया।