Home क्रिकेट DRS बवाल के बाद फिर से PSL की टेक्नोलॉजी का उड़ा मजाक,...

DRS बवाल के बाद फिर से PSL की टेक्नोलॉजी का उड़ा मजाक, दिखाया गया टीम का 101 विनिंग परसेंट

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान सुपर लीग में टेक्नोलॉजी की गड़बड़ी के कारण बवाल मच गया था जिसके बाद तब फिर से पाकिस्तान सुपर लीग में खराब टेक्नोलॉजी देखने को मिली है।

PSL

Pakistan Super League: दुनिया के कई देशों में कई क्रिकेट लीग खेली जाती हैं। इस समय पाकिस्तान अपने देश में पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग के कई मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पाकिस्तान के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान सुपर लीग में टेक्नोलॉजी की गड़बड़ी के कारण बवाल मच गया था जिसके बाद तब फिर से पाकिस्तान सुपर लीग में खराब टेक्नोलॉजी देखने को मिली है।

फिर से फेल हुई पाकिस्तान की टेक्नोलॉजी

आपको बता दे कि पाकिस्तान सुपर लीग में करांची किंग्स और क्वेटा ग्लेडियएटर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया है। क्वेटा ग्लेडिएटर्स को जीत के लिए तीन गेंद में सिर्फ दो रन की जरूरत थी और वह लगभग मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले चुकी थी। इस दौरान पाकिस्तान सुपर लीग की फोरकास्ट टेक्नोलॉजी में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के जीत का प्रतिशत 101 दिखाया गया है। इसके अलावा कराची किंग्स की जीत का प्रतिशत 1 दिखाया गया है। जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।

डीआरएस पर भी हुआ था बवाल

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में टेक्नोलॉजी फेल हो गई हो। इससे पहले मुल्तान और सुल्तान के बीच खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू के आउट होने पर अंपायर के खिलाफ रिव्यू लेता है। लेकिन वहां पर क्रिकेट फैंस को खराब टेक्नोलॉजी देखने को मिली जिस कारण आउट होने के बाद भी बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया गया।

Read More-अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में शामिल होंगे ड्वेन ब्रावो, धोनी और राशिद सहित कई बड़े क्रिकेटर्स पहुंचे जामनगर

Exit mobile version