Home क्रिकेट 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के फैन बने पीएम मोदी, तारीफ में...

14 साल के वैभव सूर्यवंशी के फैन बने पीएम मोदी, तारीफ में कह डाली ये बात

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक लगाकर पूरी दुनिया की होश उड़ा दिए हैं। राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है और युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।

PM Modi on Vaibhav Suryavanshi

PM Modi on Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में राजस्थान के लिए खेलने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी काफी ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए हैं। बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में इतिहास रच दिया है। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक लगाकर पूरी दुनिया की होश उड़ा दिए हैं। राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है और युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।

सूर्यवंशी को लेकर मोदी ने कही ये बात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन की काफी सराहना की है और उन्होंने कहा “हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है। इसका मतलब है ‘जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा।”

सचिन तेंदुलकर ने भी की थी सराहना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में 35 गेंद में धमाकेदार शतक लगाया था इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा था कि “वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का हस्तांतरण करना एक शानदार पारी का नुस्खा है। अंतिम परिणाम: 38 गेंदों पर 101 रन। बहुत बढ़िया खेले।”

Read More-ड्रग टेस्ट में फेल हुए कगिसो रबाडा, नशीली दवाओं के सेवन करने पर BCCI ने IPL 2025 से किया बैन

Exit mobile version