Ind vs Nz: भारत में चल रहे वनडे विश्व कप 2023 के सभी लीग मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से सिर्फ चार टीम ही अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाई हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। सेमी फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार को लगभग 3 घंटे तक पसीना बहाया है तो वही टीम इंडिया ने सोमवार को अभ्यास नहीं किया है। वानखेड़े में सोमवार को टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और फील्डिंग कोच विक्रम राठौर ने पिच और आउटफील्ड का जायजा लिया है।
सोमवार को टीम इंडिया ने नहीं किया अभ्यास
आपको बता दे कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए मुंबई पहुंच गई है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार को प्रेक्टिस नहीं की है क्योंकि भारतीय टीम ने रविवार के दिन नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना मैच खेला है जिस कारण टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया। इसके बाद भारतीय टीम आज मंगलवार के दिन सेमीफाइनल के लिए वानखेड़े में प्रैक्टिस करेगी।
Charging up for the #CWC23 semi-finals 💚💛 pic.twitter.com/LI7syohWCi
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 13, 2023
न्यूजीलैंड ने खूब बहाया पसीना
न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ी सेमीफाइनल के लिए खूब तैयारी में जुटे हुए हैं। सोमवार को लाइट की रोशनी में न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने लगभग 3 घंटे तक अभ्यास किया है। इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी देर तक नेट पर बल्लेबाजी की है तो वही काइल जैमिसन भी काफी लंबे समय तक नेट पर वक्त बिताते हुए दिखाई दिए हैं हालांकि उन्हें अभी तक वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
Read More-World Cup 2023 के बीच अचानक टीम को लगा बड़ा झटका, गेंदबाजी कोच ने दिया इस्तीफा