Ind vs Pak: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर नया ड्रामा शुरू हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फखर जमान के कैच को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। मामला तीसरे ओवर का है, जब हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने कैच पकड़ा और अपील की। थर्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने दो अलग-अलग एंगल से रीप्ले देखने के बाद फखर जमान को आउट करार दिया। इस फैसले पर अब विवाद गहराता जा रहा है।
PCB की ICC से शिकायत
Dunya न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि टीवी अंपायर का यह फैसला गलत था। एक एंगल से लग रहा था कि गेंद संजू सैमसन के ग्लव्स में आने के बाद उछली थी, जबकि दूसरे एंगल में यह साफ दिखा कि कैच सही तरीके से पकड़ा गया। PCB का दावा है कि इस तरह के विवादित फैसले बड़े मुकाबलों के नतीजों पर असर डाल सकते हैं, इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
पहले भी उठा चुका है विवाद
ये पहला मौका नहीं है जब PCB ने ICC से शिकायत की हो। इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एंडी पाइक्रोफ्ट के खिलाफ अपील कर चुका है। लेकिन इस बार मामला भारत-पाक मैच का है, जिससे क्रिकेट फैंस के बीच तनाव और बढ़ गया है। अब देखना होगा कि ICC इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है और क्या फखर जमान का आउट फैसला पलटा जा सकता है या नहीं।
READ MORE-कार पलटने वाला सीन या केवल ड्रामा? CM योगी की फिल्म पर अखिलेश यादव का तंज
