Naveen Ul Haq: वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने में मैच अब कुछ ही दिन बचे हैं। विश्व कप से पहले सभी टीम भारत आकर अपनी तैयारियों को और मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान टीम के साथ वर्ल्ड कप खेलने के लिए तेज गेंदबाज नवीन उल हक भी भारत आए हुए हैं। लेकिन अचानक अफगानिस्तान टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने एक ऐसा फैसला ले लिया है जिसे सुनकर पूरा क्रिकेट जगह हैरान रह गया है। नवीन उल हक ने 24 साल की उम्र में ही वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
वर्ल्ड कप के बाद वनडे मैच नहीं खेलेंगे नवीन
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी को बताया है कि वह वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। वर्ल्ड कप के बाद नवीन उल हक वनडे मैच नहीं खेलेंगे। नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि “अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत ही सम्मान की बात है मैं विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले रहा हूं। लेकिन मैं आगे भी नीली जर्सी में T20 मैच खेलता रहूंगा।”
इस वजह से लिया बड़ा फैसला
नवीन उल हक ने आगे बताया है कि वह अपने क्रिकेट करियर को और लंबा खींचने के लिए वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। यह फैसला लेना बहुत ही मुश्किल था। आपको बता दे कि नवीन उल हक की उम्र में 24 साल है लेकिन 24 साल की उम्र में ही नवीन उल हक ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। नवीन उल हक ने अभी तक अफगानिस्तान के लिए कुल 7 ओडीआई मैच खेले हैं। इन सात वनडे मैचों में नवीन उल हक ने 14 विकेट चटकाए हैं|
Read More-हैदराबाद पहुंचते ही भारतीय फैंस ने किया पाकिस्तान टीम का स्वागत, भारत में मिले प्यार से खुश हुआ PCB