RR vs CSK: कल 30 मार्च को ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ है जहां पर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबले फैंस को देखने को मिला है जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हरा दिया है। मैच खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ से मिलने पहुंचे हैं।
राहुल द्रविड़ से मिले धोनी
चेन्नई और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हाथ मिलाने आते हैं उस दौरान राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ मैदान पर पहुंचते हैं इस दौरान राहुल द्रविड़ को बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया है। राहुल द्रविड़ को बैसाखी पर देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राहुल द्रविड़ के पास पहुंचते हैं। इसके बाद वह कुछ देर राहुल द्रविड़ से बातचीत करते हैं।
Hope the few fellow RR fans stop the dumb agenda against legend of the game Rahul Dravid. 🤫 pic.twitter.com/srngE7b4Xs
— Praneesh (@praneeshroyce) March 30, 2025
6 रन से हारी चेन्नई
राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था जिसके बाद चेन्नई के खिलाफ राजस्थान में 20 ओवर में नेविगेट के नुकसान पर 182 रन बना दिए थे जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाए किसी कारण राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई के खिलाफ छह रन से जीत मिली है।
Read More-वापसी के बाद हार्दिक पांड्या को IPL में फिर सुनाई गई सजा, गुजरात के खिलाफ हार के बाद लगा डबल झटका