Home क्रिकेट वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे कोहली-जायसवाल, प्रैक्टिस में कर रहे...

वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे कोहली-जायसवाल, प्रैक्टिस में कर रहे कड़ी मेहनत

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल प्रैक्टिस सेशन में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

virat and yashsvi

Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाला है। मेलबर्न में होने वाली टेस्ट मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जमकर तैयार में जुटे हुए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल प्रैक्टिस सेशन में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

खूब प्रैक्टिस कर रहे कोहली और जायसवाल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया की कई खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। यशस्वी जायसवाल को प्रैक्टिस के द्वारा बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए देखा जा रहा है। इसके अलावा विराट कोहली भी प्रैक्टिस में खूब बल्लेबाजी कर रहे हैं।

टीम इंडिया को वापसी की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के सिर्फ कुछ खिलाड़ी ही अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली दो मैच में जीत दर्ज करनी है तो अन्य खिलाड़ियों को भी अपना योगदान देना होगा। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच में वापसी भी कर सकते हैं। विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

Read More-प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा? आकाशदीप ने इंजरी पर दिया अपडेट

Exit mobile version