Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले कड़ी मेहनत कर रहे हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के कारण अगले दो मुकाबला करो या मरो जैसे हैं टीम इंडिया को दोनों मुकाबलो में बड़ी जीत की जरूरत है। जिस कारण टीम इंडिया फाइनल खेल सकती है। मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा प्रैक्टिस कर रहे होते हैं तभी वह चोटिल हो जाते हैं। रोहित शर्मा की चोट पर तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बड़ा अपडेट दिया है।
कैसी है रोहित शर्मा की चोट?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा थ्रो डाउन का सामना कर रहे होते हैं तभी अचानक उनके घुटने में चोट लग गई चोट के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते रहे लेकिन फिजियो ने आकर ट्रीटमेंट किया कुछ देर बाद रोहित शर्मा साइड में बैठ गए और काफी देर बैठे रहने के बाद वह चुपचाप चले गए। इस बीच रोहित शर्मा की इंजरी पर तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपडेट देते हुए कहा “जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो इस तरह की मामूली चोट लगना आम बात होती है। मुझे लगता है कि अभ्यास के लिए तैयार किया गया यह विकेट सफेद गेंद की क्रिकेट के लिए है और यही वजह है कि उसमें कुछ गेंद नीची रह रही थी।”
🗣️ The senior players’ feedback & suggestions make it easier for us during matches#TeamIndia pacer Akash Deep highlights the importance of guidance from Jasprit Bumrah, Rohit Sharma, and Virat Kohli 👌👌#AUSvIND pic.twitter.com/kXRgrpumwv
— BCCI (@BCCI) December 22, 2024
टीम इंडिया को करनी होगी वापसी
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले दो मैच महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच हुए हैं। जिस कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 पर चल रही है। अगर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाना चाहती है तो उसे अगले दो मुकाबले में किसी भी हालत में जीत की जरूरत होगी।
Read More-मलेशिया में दहाड़ी भारतीय बेटियां, पहली बार जीता एशिया कप का खिताब