Home क्रिकेट इस तारीख को होगा IPL 2024 का आगाज, फाइनल को लेकर भी...

इस तारीख को होगा IPL 2024 का आगाज, फाइनल को लेकर भी आई लेटेस्ट अपडेट

क्रिकेट फैंस को लेकर भी आईपीएल 2024 को लेकर बहुत बड़ा क्रेज बना हुआ है। अब इसी बीच आईपीएल 2024 के शेड्यूल को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। जिसमें आईपीएल 2024 के आगाज की डेट का खुलासा हुआ है।

IPL

IPL 2024: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बिगुल बज चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग कहा जाता है क्योंकि यहां पर फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपए खर्च कर खिलाड़ियों को अपने साथ टीम में शामिल करती हैं। क्रिकेट फैंस को लेकर भी आईपीएल 2024 को लेकर बहुत बड़ा क्रेज बना हुआ है। अब इसी बीच आईपीएल 2024 के शेड्यूल को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। जिसमें आईपीएल 2024 के आगाज की डेट का खुलासा हुआ है।

इस दिन से शुरू होगा आईपीएल

लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक आईपीएल 2024 की तारीख तय नहीं हो पाई हैं। लेकिन हाल ही में आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने बयान देते हुए बड़ा खुलासा किया है और उन्होंने कहा ‘22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज हो सकता है। सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर आईपीएल का शेड्यूल बनाया जा रहा है हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे। आईपीएल 2024 के सभी मैच भारत में ही संपन्न होंगे। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को खेला जा सकता है। लेकिन अभी तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

10 टीमों के बीच शुरू होगा कार्यक्रम

पिछले दो सालों से आईपीएल में दो नई टीम लखनऊ और गुजरात जुड़ गई है जिस कारण अब आईपीएल 2024 का सीजन 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। अगर हम आईपीएल 2023 की बात करें तो इसका फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता था। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमें है क्योंकि इन टीमों ने 5-5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।

Read More-दूसरी बार माता-पिता बने विराट-अनुष्का, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म, नाम का भी किया ऐलान

Exit mobile version