Champions Trophy Final: आज चैंपियन ट्रॉफी का टूर्नामेंट खत्म होने वाला है क्योंकि आज चैंपियन ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 9 मार्च को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाला है। चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट एक दूसरे का सामना करने वाले हैं। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर आईसीसी की तरफ से कई नियम बनाए गए हैं अगर बारिश होती है तो किसे फाइनल का विजेता बनाया जाएगा?
अगर हुई बारिश तो कौन बनेगा विनर?
आज भारतीय समय अनुसार 2:30 बजे से न्यूजीलैंड और भारत का फाइनल मुकाबला रखा गया है। अगर आज रविवार के दिन मैच के दौरान बारिश होती है और मैच नहीं हो पता है तो आईसीसी की तरफ से रिजर्व दे रखा गया है। अगर आज मैच नहीं हुआ तो सोमवार के दिन मैच पूरा होगा। अगर सोमवार के दिन भी बारिश होती है तो मैच 25-25 ओवर का खेला जाएगा इसके अलावा अगर यह भी नहीं हो पता है तो सुपर ओवर के जरिए चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल का विनर घोषित किया जाएगा।
कैसा रहेगा मौसम
आज 9 मार्च को रविवार के दिन दुबई में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा मौसम विभाग के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले महा मुकाबला के दौरान बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा जिस कारण क्रिकेट फैंस को भारत और न्यूजीलैंड का पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।