Home क्रिकेट वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ICC रैंकिंग में गिल की...

वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ICC रैंकिंग में गिल की बड़ी उछाल, इस पायदान पर पहुंचे

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल को बहुत बड़ा फायदा हुआ है और आईसीसी की तरफ से शुभमन गिल को बड़ा पुरस्कार मिला है।

Shubhman Gill

Shubhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म में वापसी भी इस वनडे सीरीज में हुई है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल को बहुत बड़ा फायदा हुआ है और आईसीसी की तरफ से शुभमन गिल को बड़ा पुरस्कार मिला है।

आईसीसी रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंचे गिल

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद आईसीसी की तरफ से ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है जिसमें भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ा फायदा हुआ है। शुभमन गिल ने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच गए हैं। वही पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम है जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक नंबर नीचे खिसक गए हैं और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए है। इसके अलावा विराट कोहली भी दो स्थान नीचे खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

ऐसा रहा गिल का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी वनडे मैच में शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद के मैदान में धमाकेदार शतक लगाया था पहले और दूसरे मुकाबले में भी शुभमन गिल के बल्ले से धमाकेदार अर्थ शतक निकले थे। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के तीन वनडे मैच में 259 रन बनाए थे। जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में हुआ है।

Read More-मैदान पर ट्रॉफी रखी भूल गए कप्तान रोहित शर्मा? वायरल हो रहा मजेदार वीडियो

Exit mobile version