Shubhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म में वापसी भी इस वनडे सीरीज में हुई है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल को बहुत बड़ा फायदा हुआ है और आईसीसी की तरफ से शुभमन गिल को बड़ा पुरस्कार मिला है।
आईसीसी रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंचे गिल
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद आईसीसी की तरफ से ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है जिसमें भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ा फायदा हुआ है। शुभमन गिल ने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच गए हैं। वही पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम है जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक नंबर नीचे खिसक गए हैं और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए है। इसके अलावा विराट कोहली भी दो स्थान नीचे खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Competition to commence for top spot on the ICC Men’s ODI Batting Rankings at the #ChampionsTrophy 📈
More 👇https://t.co/U0k2Z24iJi
— ICC (@ICC) February 13, 2025
ऐसा रहा गिल का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी वनडे मैच में शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद के मैदान में धमाकेदार शतक लगाया था पहले और दूसरे मुकाबले में भी शुभमन गिल के बल्ले से धमाकेदार अर्थ शतक निकले थे। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के तीन वनडे मैच में 259 रन बनाए थे। जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में हुआ है।
Read More-मैदान पर ट्रॉफी रखी भूल गए कप्तान रोहित शर्मा? वायरल हो रहा मजेदार वीडियो