Thursday, November 13, 2025

किंग की तरह दहाड़े कोहली, खुशी से झूम उठे डु प्लेसिस, जीत के बाद कुछ इस तरह RCB खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, Video

Royal Challengers Bangaluru: आईपीएल 2024 में कल 18 मई को सबसे बड़ा मुकाबला देखने को मिला है। 18 ममई को हुए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच पर पूरी दुनिया की नजरे गढ़ी हुई थी। क्योंकि यह मैच चेन्नई और बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 में करो या मरो जैसा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स स्कोर 28 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली और कप्तान हॉफ डुप्लेक्स इसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जिसके बाद आरसीबी के खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आरसीबी के खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह

जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हराया उसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा विराट कोहली ने मैदान पर दौड़ते हुए अपना अग्रेशन दिखाया है जिसके बाद बाउंड्री पर खड़े फाफ डुप्लेसीस भी खुशी से झूठ उठे। इसके बाद आईपीएल की तरफ से खुद आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आरसीबी के जीत के जश्न का वीडियो शेयर किया गया है। जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ी डगआउट से भागते हुए मैदान में मौजूद अपने खिलाड़ियों के पास जाते हैं।

28 रन से जीती आरसीबी

चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना दिए। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स से 20 ओवर में सिर्फ 191 रन ही बना पाई। जिस कारण इस मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रन से जीत लिया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Read More-अपनी इस ख्वाहिश को पूरा नहीं Vकर पा रहे किंग कोहली, कहा ‘सड़क पर घूमने का मजा ही अलग है…’

Hot this week

Exit mobile version